धान चोरी का आरोप लगने पर हम्माल हुए आक्रोशित

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बकोड़ा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में सेवा सहकारी समिति मिरेगांव के द्वारा धान खरीदी की जा रही है और किसान अपनी उपज लाकर समर्थन मूल्य में विक्रय कर रहे है परन्तु गुरूवार को एक किसान की एक कटी धान चोरी हो गई थी जिसकी शिकायत किसान ने समिति से की थी। लेकिन हम्मालों को गलतफहमी हो गई थी कि किसान धान चोरी का आरोप हम्मालों पर लगा रहे है जिससे वे आक्रोशित हो गये और ५ जनवरी को धान तौलने से मना कर दिया जिसके कारण घंटों तक धान तौलने का कार्य बंद है जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हम्मालों के द्वारा धान तौलने का कार्य नही किये जाने की जानकारी लगने पर समिति के कर्मचारियों के द्वारा हम्मालों को समझाईश दी गई लेकिन वे किसान से माफी मगवाने की बात पर अड़े रहे और समझाईश के बाद भी नही माने तो अन्य किसान ने हम्मालों से मांफी मांगा। जिसके बाद हम्मालों ने धान तौलने का कार्य प्रारंभ किया। आपकों बता दे कि शासन के निर्देशानुसार विगत दिवस से सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जा रही है और किसान स्लॉट बुक करवाकर जो तिथि मिली है उस तिथि में खरीदी केन्द्र पहुंचकर अपनी उपज विक्रय कर रहे है और खरीदी की अंतिम तिथि नजदीक आने से किसानों की संख्या भी बढऩे लगी है और कई किसानों का समय पर काटा नही होने के कारण रात में किसानों को अपनी फसल की जगवाली भी करना पड़ रहा है। बकोड़ा मंडी खरीदी केन्द्र से एक किसान की एक बोरी धान गायब हो गई थी जिसकी शिकायत किसान ने समिति से की थी परन्तु हम्मालों ने इस शिकायत को अपने पर ले लिया एवं चोरी का आरोप लगने के कारण वे आक्रोशित हो गये और ५ जनवरी को धान तौलने से मना कर दिया जिसके कारण दोपहर २ बजे तक हम्मालों ने धान तौलने का कार्य नही किया जिससे खरीदी कार्य भी प्रभावित हुआ। जिसके बाद उन्हे समझाईश दी गई तब जाकर उन्होने धान तौलने का कार्य शुरू किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here