नगर पालिका चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे पर्यवेक्षक

0

नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेश पार्टी द्वारा चरणबद्ध तरीके से उम्मीदवारों के चयन को लेकर जिला स्तर कमेटी के पदाधिकारियों का सहयोग लेकर चयन प्रक्रिया को दिशा प्रदान की जा रही है।

इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व विधायक रजनीश सिंह और छिंदवाड़ा से आशा गौरी राय बालाघाट पहुंचे जहां उन्होंने नगर के सर्किट हाउस में जहां एक और उन्होंने कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की।

वहीं नगर पालिका चुनाव को लेकर दावेदारी पेश करने वाले उम्मीदवारों से वन टू वन चर्चा की पत्रकारों से चर्चा के दौरान पर्यवेक्षक पूर्व विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा तमाम तैयारियां की जा रही है।

वहीं उम्मीदवारों के चयन को लेकर आज मैं बालाघाट पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि नगर पालिका चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का चयन उनके कार्य क्षमता और अब तक किए गए कार्यों के तहत किया जाएगा उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची को लेकर अभी बैठकों का दौर लगातार चलेगा और जिला स्तर पर कांग्रेस पार्टी विंग्स पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उम्मीदवारों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे वही पार्टी में गुटबाजी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के हित में कार्य कर रहा है और पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी नहीं और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नगर पालिका चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा तय किए गए मापदंडों के तहत ही होगा। लालबर्रा में कांग्रेस पार्टी द्वारा कराए गए बंद का असर ना दिखाई देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्थानीय क्षेत्र पर पार्टी पदाधिकारी या कार्यकर्ताओं के सामने व्यक्तिगत या अन्य समस्या आ जाती है।

जिसके कारण काम प्रभावित होता है ऐसे ही कुछ स्थिति लालबर्रा में बनी थी हालांकि पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया बंद पूरी तरह सफल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here