नगर पालिका बालाघाट में हुए एक दर्जन से अधिक शाखों के शाखा प्रभारी इधर से उधर

0

इन दिनों नगर पालिका बालाघाट में बहुत से शाखों के शाखा प्रभारी को इधर से उधर किया गया है ,जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को एक शाखा से हटाकर दूसरी शाखा के प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिसमे विपक्ष के काग्रेस पार्षद योगराज लिल्हारे का कहना है कि यह परिवर्तन नगर पालिका को बहुत पहले ही कर लेना था किंतु नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के जाने के बाद यह परिवर्तन होना भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं उन्होंने लेखा शाखा में हुए परिवर्तन को चौंकाने वाला परिवर्तन भी बताया है

आपको बता दे की नगर पालिका में आने वाले कोई भी नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका में लंबे समय तक नहीं रहते हैं वह यहाँ आने के बाद अपना स्थानांतरण कर, यहां से चले जाते हैं या फिर अधिकतर सीएमओ लंबी लंबी छुट्टी लेकर छुट्टियों पर चले जाते हैं इस बार जो सीएमओ नगर पालिका बालाघाट का चार्ज संभाले थे वह निशांत कुमार श्रीवास्तव थे, जो अपनी कार्यशैली के लिए जाने जाते थे, एवं जैसे ही उन्होंने नगर पालिका बालाघाट का चार्ज संभाला उसके बाद तो जैसे नगर पालिका बालाघाट में अचानक से परिवर्तन ही आ गया, कोई भी काम यहां गलत तरीके से नहीं हो रहे थे, और सूत्रों की माने तो वह भी यहां रहना नहीं चाहते थे, किंतु चुनाव में आदर्श आचार संहिता के कारण वह अभी तक यहां रहे, और उसके बाद एक महीने की लंबी छुट्टी लेकर वह यहा से चले गए, एवं उनके स्थान पर नगर पालिका वारासिवनी की मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया को बालाघाट का प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनाई गयी है और जैसे ही दिशा डेहरिया द्वारा बालाघाट मुख्य नगर पालिका अधिकारी का प्रभार संभाला गया उसके बाद से ही बालाघाट नगर पालिका में शाखों में अधिकारियों के परिवर्तन देखने को मिले, जहां लगभग एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को शाखों का परिवर्तन किया गया है जिसमें बी.एल लिल्हारे सहा. ग्रेड-01 प्रभारी राजस्व निरीक्षक ,स्वप्नील जैन उपयंत्री (सिविल) AHP/अमृत 2.0 / CM Forth infra/कायाकल्प 01 और 02/अवैध कालोनी / नवीन कालोनी ,दीपक बिसेन उपयंत्री (विद्युत) भवन अनुज्ञा/ प्रभारी विद्युत शाखा/भण्डार शाखा, अंशिका सिंह चौहान उपयंत्री (सिविल) नियोजन शाखा/वार्ड क्र.01 से 13 तक, ज्योति मेश्राम उपयंत्री (सिविल) वार्ड क्र.23 से 33 तक / जलप्रदाय शाखा, शील भालेवार उपयंत्री (सिविल) वार्ड क्र.14 से वार्ड क्र.22 तक, प्रीति घरते उपयंत्री (विद्युत) प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी / स्वास्थ्य शाखा, गुलाबचंद लटारे सहायक राजस्व निरीक्षक प्रभारी जलकर एवं समस्त राजस्व शाखा से संबंधित समस्त लिपिकीय कार्य, प्रियंका लोमेश सहा. ग्रेड-03 राजस्व लिपीकीय एवं कम्प्युटर संबंधित कार्य में किया गया है
नेता प्रतिपक्ष योगराज लिल्हारे द्वारा इस परिवर्तन पर दूरभाष पर चर्चा के दौरान बताया कि यह जो नगर पालिका द्वारा परिवर्तन किया गया है वह परिवर्तन बहुत पहले ही नगर पालिका को कर लेना चाहिए था, किंतु अभी तक नगर पालिका ने कोई परिवर्तन नहीं किया और वही लेखा शाखा के परिवर्तन पर उन्होंने काफी आश्चर्य भी जाते कि जिस प्रकार से फुलफ्लैश लेखा अधिकारी को हटाकर उनसे उनके स्थान पर श्री त्रिपाठी को लेखा अधिकारी बनाया गया है जो काफी नगर पालिका में चर्चा का विषय बना हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here