नगर को साफ-सुथरा, सुंदर दिखाने और नगर के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर के हृदय स्थल काली पुतली चौक में सुसज्जित चौपाटी का निर्माण कराया गया है। जहाँ संबंधित विभाग द्वारा बनाई गई इस चौपाटी में जहां खाद्य सामग्रियों, की दुकान लगाई गई है तो वहीं लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ हरे भरे पेड़ पौधे व विशेष घास लगाकर आकर्षक गार्डन का निर्माण कराया गया है। इस चौपाटी के सौंदर्यीकरण के लिए संबधित प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई यह चौपाटी इन दिनों भगवान भरोसे नजर आ रही है।जहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना होने के कारण चौपाटी को आवारा मवेशियों ने अपना अड्डा बना रखा है जो न सिर्फ चौपाटी में गंदगी फैला रहे हैं बल्कि लाखों की लागत से बनाए गए गार्डन को भी अपना निवाला बनाकर इसे उजाड़ने में जुटे हुए हैं। जिसपर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में यदि आवारा मवेशियों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई जाती तो निश्चित तौर पर आगामी समय में यह चौपाटी पूरी तरह उजड़ जाएगी। बताया जा रहा है कि संबंधित विभाग द्वारा इस गार्डन की रखवाली के लिए एक चौकीदार नियुक्त किया गया है लेकिन वह चौकीदार भी चौपाटी में नजर नहीं आता जिसके चलते यह अव्यवस्था का आलम आए दिन यहां दिखाई देता है संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को चाहिए कि चौपाटी में आने वाले मवेशियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए । ताकि बचे कुचे इस गार्डन को उजड़ने से बचाया जा सके ।