नजूल भूमि 50 साल की जर्जर इमारतों पर हुई कार्रवाई

0

कटंगी शहर के सिनेमा चैक से लेकर बस स्टेण्ड के बीच नजूल की भूमि के अतिक्रमण और 50 साल पुरानी जर्जर इमारते जिनसे हादसे की संभावना बनी हुई है उन अतिक्रमण और इमारतों को ध्वस्त करने की प्रशासनिक कार्रवाई गुरूवार की सुबह से शुरू हुआ।

आपको बताए कि सिनेमा चैक में नजूल की भूमि पर स्थित दूकानें शहर के भीतर सड़क के साथ बनने वाले डिवाइडर निर्माण कार्य में बाधक बन रही थी। जिसके चलते प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही की गई। इस दौरान एसडीएम रोहित बम्होरे के साथ ही कटगी, तिरोड़ी तहसीलदार लएमपीआरडीसी प्रबंधक दीपक आड़े सहित कटंगी, तिरोड़ी, रामपायली और खैरलांजी थाने का पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटा जा सकें। बुधवार की देर शाम नोटिस मिलने के बाद कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली कर दी थी। वहीं जिन दुकानदारों ने दुकानें खाली नहीं की थी उन्हें आज जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मंदिरों को भी हटाया गया। इस दौरान सबसे अच्छी बात जो देखने मिली, इस अतिक्रमण का किसी ने भी कोई विरोध नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here