वारासिवनी नगर पालिका परिषद ने जल प्रदाय कर पर १५ प्रतिशत की वृध्दि कर दी है। यह वृध्दि अप्रैल माह २०२२ से लागू हो चुकी है जिससे उपभोक्ता रूष्ट नजर आ रहे है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले ही हम महंगाई की मार झेल रहे है अब पानी की दर में नपा द्वारा की गई वृध्दि प्राण निकाल देगी।
स्थानीय जन बताते हैं कि अपने घर का जलप्रदाय का बिल भरने आये तो उन्हे पता चला की अब ८० रूपये की जगह उन्हे ९२ रूपये जमा करना पड़ेगा। नपा को कर में वृध्दि करनी थी तो पहले नगर वासियों को बताना चाहिये था। इसी तरह इन्होने कुछ माह पूर्व संपत्ति कर भी बाला बाला तरीके से बढ़ा दिया था।
नपा के राजस्व निरिक्षक व मुख्य लिपिक ने बताया कि बीते ३ वर्ष से जलकर में बढ़ोत्तरी नही की गई थी। शासन के दिशा निर्देश पर ही जलकर १५ प्रतिशत बढ़ाया गया है।