नर्मदा नगर के लोगों ने नाले की सफाई पर जताई नाराजगी

0

नगर पालिका परिषद द्वारा इन दिनों शहर के उन नालों की सफाई का काम कर रही है जिनसे बारिश का पानी बहता है लेकिन इस सफाई से शहर के लोग नाराज दिखाई दे रहे हैं।

पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान शहर के वार्ड नंबर 32 नर्मदा नगर के निवासियों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा 1 दिन पहले जो नालों की सफाई की गई है वह बारिश के पानी और बीते वर्ष के अनुभव के अनुसार नाकाफी है।

बीते वर्ष में भी नगर पालिका द्वारा ऐसे ही सफाई की गई थी जिसका परिणाम यह हुआ कि थोड़ी सी बारिश में नर्मदा नगर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा इस दौरान आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा।

स्थानीय निवासी राजेश्वरी तिवारी बताती है कि नगर पालिका के सफाई केवल औपचारिक मात्र है जितनी सफाई की गई है उससे तो यही लग रहा है कि इस बार भी आगामी दिनों में इस वार्ड में जलभराव की स्थिति निर्मित होगी।

श्रीमती तिवारी बताती है कि नर्मदा नगर के आगे नई प्लॉटिंग की गई है। जिस कारण इस नाले की चौड़ाई और कम हो गई है। वर्तमान समय में ही बमुश्किल पानी बहता है। इस बार बारिश में तो और अधिक परेशानी हो सकती है नपा को इस और भी ध्यान देना चाहिए।

वार्ड नंबर 32 नवलर नगर निवासी उर्मिला मालवीय बताती है कि ऐसी सफाई तो हर साल होती है और हर साल जलभराव की स्थिति निर्मित होती है इसको देखते हुए नगर पालिका को दोबारा और बेहतर तरीके से सफाई करने की जरूरत है जिससे बारिश में लोगों को परेशानी ना हो।

नगर पालिका सफाई प्रभारी सूर्य प्रकाश उके बताते हैं कि वर्तमान समय में बारिश पूर्व नालों की सफाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है इस दौरान इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि हर जगह बेहतर सफाई हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here