नर्सिंग की छात्राओं ने रंगोली एवं पोस्टर बनाकर एड्स के प्रति किया जागरूक

0

विश्व में हर वर्ष १ दिसंबर को लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करने के लिए विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में नगर मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी १ दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर अस्पताल परिसर में नर्सिंग की छात्राओं ने एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए एचआईवी की स्थिति व थीम पर रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया गया। यह कार्यक्रम बीएमओं डॉ. नैनू इंडोलिया की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में नर्सिंग की छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर बनाकर लोगों को एड्स कैसे होता है, कैसै फैलता है, एड्स बीमारी से कैसेबचा जा सकता है सहित अन्य संदेश के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। वहीं बीएमओं डॉ. इन्डोलिया ने भी उपस्थितजनों को बताया कि प्रतिवर्ष १ दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है ताकि एचआईवी संक्रमण के प्रसार के कारण होने वाली एड्स महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके, अगर किसी व्यक्ति को एचआईवी है तो वे नि:संकोच अस्पताल पहुंचकर उपचार करवाये स्वस्थ हो सकते है और स्वास्थ्यकर्मियों एवं आमजन भी लोगों को जागरूक करें कि एड्स बहुत खतरनाक बीमारी है जिससे ग्रसित होने पर जान का खतरा भी बना रहता है इसलिए लोगों को एड्स जैसी बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरतना अनिवार्य होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here