जिला पंचायत बालाघाट के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक २० के जिला पंचायत सदस्य सम्राटसिंह सरस्वार के द्वारा १ अगस्त को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक २० क ी जनता का आभार व्यक्त करने के लिये गांव-गांव में आभार सभा का आयोजन किया गया। यह आभार सभा ग्राम पंचायत छतेरा से प्रारंभ हुई जिसका शाम ५ बजे कौडिय़ा मुरझड़ में समापन किया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत खारी में नवनिर्वाचित सरपंच कैलाश नखाते, कांग्रेसी व सम्राट सरस्वार के समर्थकों ने आतिशबाजी कर जिला पंचायत बालाघाट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार का भव्य स्वागत किया। विदित हो कि त्रि-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में लालबर्रा विकासखण्ड में पंचायत चुनाव चुनाव सम्पन्न हुए है जिसमें जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक २० से कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में सम्राटसिंह सरस्वार ने चुनाव लड़ा था और जनता के जनसमर्थन व आशीर्वाद से जीत भी दर्ज की थी उसके बाद जिला पंचायत बालाघाट में उनके समर्थित जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन से वे जिला पंचायत अध्यक्ष पर निर्वाचित हुए है। चुनाव जितने के बाद अपने क्षेत्र मेें जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार का यह १ अगस्त को पहला कार्यक्रम था जिसमें उनके द्वारा रैली व आभार सभा के माध्यम से क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया गया है। आभार सभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक २० से चुनाव लडऩे के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मेरा नाम था और क्षेत्र की मतदाताओं के आशीर्वाद से चुनाव भी जीता परन्तु जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान कुछ विपरित परिस्थिति निर्मित हो गई थी परन्तु क्षेत्र के मतदाताओं के आशीर्वाद से हम जिला पंचायत के अध्यक्ष बन गये है और चुनाव के दौरान जो वादे आप लोगों से किये है उसे पूरा किया जायेगा साथ ही यह भी कहा कि ग्राम की जो भी समस्या होगी ग्राम सरपंच व आप स्वयं हमें बता सकते है उसे पूरा करने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राकेश डहरवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी मनोहर अग्रवाल, कमल शांडिल्य, संतोष पांडे, पूर्व जनपद सदस्य मो. कुरैशी, ग्राम पंचायत खारी के नवनिर्वाचित सरपंच कैलाश नखाते सहित जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार के समर्थक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।