नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत टेकाड़ी ला. के अंतर्गत आने वाले वनग्राम नवेगांव में स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल के प्रभारी प्रधानपाठक संजीव मर्सकोले पर मनमानी करने का आरोप पूर्व में पदस्थ अतिथि शिक्षक महेन्द्र चंद्रवार ने लगाया है और गुरूवार को बीईओं एवं सीएम हेल्पलाईन १०८ में शिकायत कर अतिथि शिक्षक भर्ती में पूर्व अतिथि शिक्षक से कम प्रतिशत वाले अभ्यर्थी की नियुक्ति करने वाले प्रभारी प्रधानपाठक, संकुल प्राचार्य पर कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायतकर्ता महेन्द्र चंद्रवार वर्ष २०२२-२३ में एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल नवेगांव में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ था
परन्तु वर्ष २०२३-२४ में उन्हे न बुलाते हुए उनके स्थान पर पैनल के चौथे नंबर के अभ्यर्थी की नियुक्ति कर ली गई है। जबकि शासन के निर्देश है कि पूर्व में जो अतिथि शिक्षक पदस्थ है उन्हे पहली प्राथमिकता देते हुए उन्हे संस्था में नियुक्ति देना है परन्तु प्रभारी प्रधानपाठक श्री मर्सकोले के द्वारा ऐसा न करते हुए पैनल की सूची के चौथे अभ्यर्थी की नियुक्ति कर दी गई है जिस पर महेन्द्र चंद्रवार ने आपत्ति लगाते हुए प्रभारी प्रधानपाठक पर अतिथि शिक्षक भर्ती में मनमानी एवं अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है और मामले की जांच कर स्कूल के प्रभारी प्रधानपाठक, संकुल प्राचार्य एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल नवेगांव के प्रभारी प्रधानपाठक संजीव मर्सकोले का कहना है कि शासन के नियमानुसार भर्ती की गई है, पूर्व में पदस्थ अतिथि शिक्षक महेन्द्र चंद्रवार की पढ़ाई से बच्चें संतुष्ट नही है इसलिए बच्चें एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने लिखित में आवेदन दिया है कि जिस शिक्षक की पढ़ाई से बच्चें संतुष्ट नही है तो उन्हे न रखा जाये, पैनल के आधार पर दुसरे अभ्यर्थी को बुलाये जिसके बाद अतिथि शिक्षक सूची के पैनल के दूसरे व तीसरे स्थान पर जिन अतिथि शिक्षकों का नाम है वे दुसरी जगह पदस्थ हो चुके है इसलिए चौथे नंबर के अभ्यर्थी की नियुक्ति की गई है नियमानुसार परन्तु पूर्व में पदस्थ अतिथि शिक्षक महेेन्द्र चंद्रवार ने भर्ती मेें मनमानी व अनियमितता बरतने का जो आरोप लगाया है सभी आरोप निराधार एवं बेबुनियाद है।
चर्चा में बीईओं वायआर गजभिये ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा संकुल के अंतर्गत एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल नवेगांव टेकाड़ी ला. स्थित है जहां पूर्व में पदस्थ अतिथि शिक्षक ने शिकायत की है कि उसकी नियुक्ति न करते हुए दुसरे की कर ली गई है साथ ही यह भी बताया कि शासन के निर्देश है कि पुराने अतिथि शिक्षक को पहली प्राथमिकता देना है परन्तु अगर परीक्षा परिणाम ३० प्रतिशत से कम है तो पैनल के आधार पर उसके नीचे वाले अभ्यर्थी की अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्ति कर सकते है, नवेगांव स्कूल में पूर्व में पदस्थ अतिथि शिक्षक की शिकायत के संबंध में संकुल प्राचार्य, प्रभारी प्रधानपाठक से चर्चा कर मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।