चोरी गई बोलेरो का पता नहीं बताने की रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को लोहे के पट्टे से मारकर उसे घायल कर और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश करने के आरोप में ग्रामीण पुलिस ने नवेगांव स्थित रनगिरे कृषि उपकरण और हार्डवेयर की दुकान के संचालक छोटा उर्फ प्रेम पिता मानिक लाल रंनगिरे 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
यह वारदात 15 अक्टूबर को सुबह 4 बजे ग्राम नवेगांव में हुई थी। वारदात में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति शिवप्रसाद पिता लक्ष्मण ढेकवार 55 वर्ष ग्राम नेतरा निवासी को घटना के बाद गोंदिया के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। छोटा उर्फ प्रेम रनगिरे की घटना के बाद से तलाश की जा रही थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवेगांव चौक में प्रेम रंनगीरे की नवेगांव चौक में कृषि उपकरण और हार्डवेयर की दुकान है। पिछले माह प्रेम रंनगीरे की
उसके घर के सामने से बोलेरो वाहन चोरी हो गया है। इस संबंध में ग्रामीण थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत अपराध दर्ज है।प्रेम रंनगीरे को शक था कि शिवप्रसाद बोलेरो चोरी करने वाले को जानता है किंतु वह बता नहीं रहा है।
इसी शक को लेकर प्रेम रंनगीरे शिवप्रसाद से अपनी रंजिश बनाये हुए था। 15 अक्टूबर को सुबह 4:30 बजे शिवप्रसाद अपने खेत वाले घर में अकेला सोया था। तभी वहां पर प्रेम आया और शिवप्रसाद से बोला मेरी बोलेरो चोरी हुई है तेरे को जानकारी है किंतु तू बताता नहीं है बोलकर प्रेम ने शिवपसाद को जान से मारने की नियत से उसके सिर में लोहे के पट्टे से वार किया और जिसके बाद प्रेम ने जान से मारने की धमकी देकर, शिवप्रसाद को बिस्तर पर पटक कर दोनों हाथ से उसका गला दबाया और मारपीट करके प्रेम फरार हो गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही शिवप्रसाद की पत्नी रामवती और बेटा राकेश रैकवार पहुंचे और घायल शिवप्रसाद को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किए थे।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शिवपसाद को उसके परिजन गोंदिया का अस्पताल लाकर भर्ती किए।
ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में छोटा उर्फ प्रेम पिता मानिक रनगिरे नेतरा निवासी के विरुद्ध धारा 458 307 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया था।