लालबर्रा पुलिस ने नशे की हालत में लकड़ी से भरे ट्रक को तेज गति से चलाते हुए ट्रक चालक धूरवाड़ा सिवनी निवासी ४५ वर्षीय राधेश्याम उइके को २१ दिसंबर की रात ९ बजे पकड़कर ट्रक को जप्त किया एवं २२ दिसंबर को मोटर विकल्प एक्ट की धारा की १८५ के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले को न्यायालय में पेश किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा २१ दिसंबर की रात ९ बजे ग्राम गस्त किया जा रहा है था और ग्राम मानपुर पुलिया के पास रोड़ में एक ट्रक चालक अपने ट्रक तेज गति से चलाते हुए मिला जिसे रोककर पूछताछ की गई जिसने अपना नाम घूरवाड़ा थाना धूमा सिवनी निवासी ४५ वर्षीय राधेश्याम उइके एवं ट्रक मालिक का नाम इंद्रपालसिंह जबलपुर निवासी बताया।
ट्रक चालक नशे की हालत में गर्रा डीपों से लामता की ओर लकड़ी के लठ्ठों को ट्रक में लेकर जा रहा था एवं ट्रक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चला रहा था जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी एवं मार्ग से गुजरते समय मानपुर में भी ट्रक चालक तेज गति से ट्रक को चला रहा था जिस पर ग्रामीणों ने भी ट्रक को रोक लिया था।