नस्लवाद में दोषी पाये गये स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी

0

स्कॉटलैंड के क्रिकेट अधिकारियों को नस्लवाद में लिप्त पाये जाने से विश्व क्रिकेट को झटका लगा है। एक स्वतंत्र समीक्षा में स्कॉटलैंड के क्रिकेट अधिकारियों पर संस्थागत नस्लवाद के आरोपों को सही पाया गया है। इन क्रिकेट अधिकारियों ने हालांकि फैसला आने से पहले ही एकसाथ इस्तीफा दे दिया था। देश के क्रिकेट बोर्ड पर ये आरोप स्कॉटलैंड के सबसे सफल गेंदबाज माजिद हक और कासिम शेख ने लगाये थे। इन आरोपों पर सात महीने चली जांच के बाद आयी समीक्षा रिपोर्ट में पाया गया कि स्कॉटलैंड में क्रिकेट की संचालन संस्था ‘क्रिकेट स्कॉटलैंड’ संस्थागत नस्लवाद के 31 मापदंड में से 29 में विफल रही है। इस दौरान जांच कर रही सलाहकार फर्म ने यह मापदंड तय किए थे। संस्था बाकी दो परीक्षण में भी आंशिक रूप से सफल रही और संस्थागत नस्लवाद के 448 मामले सामने आये।
इस जांच के तहत कई लोग सामने आए और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। इसमें से 68 व्यक्तिगत मामलों को आगे की जांच के लिए भेजा गया जिसमें 15 लोगों, दो क्लब और एक क्षेत्रीय संघ के खिलाफ नस्लवाद के 31 आरोप भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here