नेवरगाव वॉ में बैल जोड़ी पट प्रतियोगिता सम्पन्न

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नेवरगांव वॉ के ग्राम नंगाटोला स्थित चिन्दराइदेवी मंदिर के सामने तालाब के मैदान में १७ नवंबर को सार्वजनिक बैल जोड़ी पट प्रतियोगिता के तत्वावधान में दो दिवसीय बैल जोड़ी पट प्रतियोगिता का समापन किया गया। यह पट प्रतियोगिता गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें १६ नवंबर को विधि अनुसार प्रतियोगिता प्रारंभ की गई जिसमें करीब १०३ बैल जोडिय़ों के द्वारा प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीयन कराया गया। जिसमें बालाघाट ,सिवनी ,छिंदवाड़ा सहित महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से भी लोगों के द्वारा बैल जोड़ी लाकर प्रदर्शन किया गया। जहां पर विभिन्न नस्ल की एक से बढक़र एक बैल जोड़ी किसानों को देखने को मिली। इस दौरान बैल जोड़ी अधिक होने के कारण सिंगल दौड़ १६ नवंबर को पूरे दिन करने के बाद १७ नवंबर की दोपहर तक दौड़ाया गया। जिसमें सभी १०३ बैल जोडिय़ां दौडऩे के बाद फ ाइनल दौड़ प्रारंभ की गई । जिसमें टॉप ६० बैल जोड़ी के के द्वारा भाग लिया गया जिसमें ३० बैल जोड़ी विजेता रही। इसमें पहला इनाम ३१०००  रुपए के लिए अजीम पटेल बिहरिया सिवनी और लोकचंद पटले गोपालपुर कटंगी के मध्य प्रतियोगिता कराई गई जिसमें लोकचंद पटले गोपालपुर विजेता रहे। दूसरा इनाम २५००० रुपए के लिए करण अर्जुन खैरलांजी और रिहान पटेल अरी सिवनी के मध्य प्रतियोगिता कराई गई जिसमें रिहान पटेल अरी सिवनी विजेता रहे। वहीं तीसरा इनाम २०००० रुपए के लिए अजीम पटेल बिहरिया सिवनी और इमरान भाई साले सिवनी के मध्य दौड़ कराई गई जिसमें अजीम पटेल बहरिया सिवनी विजेता रही। इस प्रकार अन्य ५४ बैल जोडिय़ों के मध्य २७ दौड़ करवाई गई जिसमें विजेता पक्ष को उपस्थित गणमान्य नागरिकों के द्वारा पूर्व में निर्धारित पुरस्कार का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों ने बताया कि बहुत लंबे समय से यह प्रतियोगिता किसानों के मनोरंजन और विभिन्न नस्ल के बैल के प्रदर्शन के लिए यह आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से बैल जोडिय़ां आई है जिसका दौड़ के माध्यम से प्रदर्शन किया जा रहा है। पद्मेश से चर्चा में तनु पटेल ने बताया कि बैल जोड़ी पट प्रतियोगिता पशुधन पालने खिलाने रखना प्रदर्शन करने के उद्देश्य से यहां पर आए हुए हैं। जो इनाम भी ले जाएंगे इस प्रतियोगिता में १०२ बैल जोड़ी आई हुई है जिसमें छिंदवाड़ा ,सिवनी ,बालाघाट ,महाराष्ट्र से भी बैल जोड़ी आई है। इसमें अजीम पटेल बिहरिया सिवनी और लोकचंद पटले गोपालपुर कटंगी की स्टार जोड़ी है। प्रतियोगिता में ३० इनाम रखे गए हैं समस्त विजेताओं को यह दिए जाएंगे हमारी नई समिति के द्वारा यह दसवां वर्ष है जो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बाकी ४० वर्षों से यह प्रतियोगिता लगातार हो रही है पहले यह प्रतियोगिता नेवरगांव वॉ में करवाई जाती थी। परंतु जगह नहीं होने पर यहां पर करवाई जा रही है  इस प्रतियोगिता का उत्साह लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। भारी संख्या में लोग यहां पर भी पहुंचे हैं और हर जगह पहुंचते हैं यह हमारा ग्रामीण क्षेत्र का खेल है। इस अवसर पर अबरार पटेल, कमर पटेल ,तनु पटेल ,नजीर खान ,इब्राहिम खान ,सुमेंद्र सिंह पटले ,मुन्ना पटेल ,प्रेम सिंह मर्सकोले सहित आयोजन समिति पदाधिकारी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here