नैनीताल में 40 दिनों तक ‘ब्‍लर’ की शूटिंग करेंगी तापसी पन्नू, रामगढ़, भवाली और सत्‍ताल भी जाएगी टीम

0

कोरोना के चलते इन दिनों ज्‍यादातर फिल्‍मों की शूटिंगें मुंबई में ही हो रहीं हैं। मेकर्स अगर मुंबई से बाहर का रुख कर रहे हैं, तो वो वहां सिंगल लोकेशन पर ही फिल्‍म की शूटिंग पूरी कर रहें हैं। ताकि शूट बगैर इफेक्ट हुए बायोबबल भी मेंटेन होता रहे। मिसाल के तौर पर तापसी पन्‍नू के बैनर की फिल्‍म ‘ब्‍लर’ इन दिनों नैनीताल में शूट हो रही है। इसके अलावा हाल ही में विक्रमादित्‍य मोटवाणी के बैनर की ‘स्‍टारडस्‍ट’ मनाली के सिंगल लोकेशन पर शूट की गई थी। वह चार दिनों का शेड्यूल था, अपारशक्ति खुराना और बाकी कलाकारों के साथ वहां शूटिंग हुई थी।

मुंबई से 120 लोगों की कास्‍ट एंड क्रू की टीम नैनीताल पहुंची
‘ब्‍लर’ के बारे में लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया, “मुंबई से 120 लोगों की कास्‍ट एंड क्रू की टीम वहां पहुंची हुई है। उन्‍हें वहां बलरामपुर में ठहराया गया है। तापसी एक गर्ल नेक्‍स्‍ट डोर के रोल में है। उसके किरदार का नाम गौतमी है, वह एक मैरिड युवती है। गौतमी के पति का रोल गुलशन देवैया प्‍ले कर रहें हैं। शादी के तुरंत बाद वो दोनों नैनीताल आते हैं कि उन्‍हें एक मर्डर मिस्‍ट्री सुलझाने में जुटना पड़ता है। ज्‍यादातर सीन बरसात में फिल्‍माए जाने हैं। इसके लिए दो हजार लीटर पानी का इंतजाम किया गया है। हालांकि इन दिनों नैचुरल बारिश भी हो रही तो उससे काफी मदद मिल रही है।”

नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों में होगी ‘ब्‍लर’ की पूरी शूटिंग
फिल्‍म की पूरी शूटिंग नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों में होगी। बायोबबल का चेन न टूटे, उसके लिए नैनीताल शहर के अलावा वहां से महज 11 किलोमीटर दूर भवाली में ही जाकर अहम सीन फिल्‍माए जाएंगे। फिर रामगढ़ और सत्‍ताल के इलाकों में भी तापसी पन्‍नू और गुलशन देवैया और पूरी टीम जाएगी। रामगढ़ और सातपाल भी नैनीताल की एक घंटे की दूरी पर ही हैं। प्रॉपर नैनीताल से ही 20 कलाकारों का चयन फिल्‍म के लिए किया गया है।

होटल और तापसी के किरदार गौतमी के घर का सीन फिल्‍माया गया है
मयंक बताते हैं, “हाल के दिनों में होटल के सीक्‍वेंस फिल्‍माए गए हैं। कुछ ड्राइविंग सीक्‍वेंस फिल्‍माए गए हैं। साथ ही तापसी के किरदार गौतमी के घर का सीन फिल्‍माया गया है। मेकर्स ने सेट पर एहतियात के पूरे उपाय किए हैं। मुंबई से एक प्रॉपर कोविड जांच में ही लगी रहने वाली टीम आई हुई है, उसमें आठ लोग हैं। उनका काम कास्‍ट और क्रू का हर 10वें दिन पर रैपिड एंटिजेन और 14वें दिन पर आरटीपीसीआर टेस्‍ट करना है। शूट शुरू हुए कई दिन हो चुके हैं। कोई भी कोविड प्रभावित नहीं हुआ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here