LIVE: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हाई प्रोफाइल ड्रामा शुरू हो गया है। सीबीआई ने कोयला तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी को नोटिस जारी किया था। रुजिरा, ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी हैं। सीबीआई की टीम जब अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचने वाली थी, उससे पहले अचानक ममता बनर्जी पहुंची गईं। इसका किसी को अंदाजा नहीं था। कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के निवास 188A, शांतिनिकेतन पर मीडिया सीबीआई अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे और पहुंच गईं ममता बनर्जी। वैसे मुख्यमंत्री निवास यहां से चंद कदम दूरी पर हैं। ममता वहां पांच मिनट रहीं और अभिषेक बनर्जी की बेटी को साथ लेकर रवाना हो गईं। अब सीबीआई की टीम वहां पहुंचेगी और रुजिरा से पूछताछ करेंगी। नीचे देखिए फोटो वीडियो
बता दें, इस मामले में सीबीआई ने रुजिरा की बहन मोनिका गंभीर को भी आरोपी बनाया है। मोनिका से सोमवार को पूछताछ हुई है।