पटवारियों ने किया सारा एप का बहिष्कार ,सारा एप किया अनइंस्टॉल

0

जिला पटवारी संघ ने सारा ऐप का बहिष्कार कर दिया है, जिले के सभी 374 पटवारियो ने ऐप को अनइंस्टॉल कर ऐप से लेफ्ट हो गए हैं वहीं पटवारी संघ ने उनकी समस्त मांगे समय रहते पूरी ना होने पर 2 से 4 अगस्त तक 3 दिनों के सामूहिक अवकाश पर रहने , 3 अगस्त को जिला स्तर पर रैली निकालकर ज्ञापन सौंपने और 5 अगस्त को वेब पोर्टल सहित समस्त ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करने की बात कही है। मांग पूरी ना होने पर उन्होंने 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी है।

आपको बताये की वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला पटवारी संघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। जिसमें 7 जुलाई से 9 जुलाई तक काली पट्टी व काला मास्क बांधकर कार्य करने, और 12 जुलाई को भू अभिलेख को छोड़कर समस्त कार्यों का बहिष्कार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here