छतरपुर जिले के एक पटवारी के साथ घटित घटना को लेकर पटवारियों में काफी रोष व्याप्त है पटवारी संघ के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर दीपक आर्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान पटवारी संघ के लांजी तहसील अध्यक्ष रुपेंद्र कुथे ने बताया कि अधिकारियों द्वारा पटवारी को दबाव दिए जाने तथा प्रताड़ित करने के कारण हृदय गति रुक जाने से पटवारी की मृत्यु हो गई, इस मामले की न्यायिक जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो पटवारी संघ आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा।