पठान ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब बाहुबली 2 के को-प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने ट्वीट करके शाहरुख खान और पठान की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए हैं लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि शाहरुख खान की फिल्म ने ये रिकॉर्ड तोड़ा है।
पठान के मेकर्स ने भी शोबू का शुक्रिया अदा किया है। पठान ने 4 मार्च को ही बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पठान ने अब तक 513.75 करोड़ की कमाई कर ली है।
सिर्फ 38 दिनों में पठान ने तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड
बाहुबली 2, 2017 में रिलीज हुई थी। इसके हिंदी वर्जन ने 510.90 करोड़ की कमाई की थी। रिलीज के बाद से ही इसने जो रिकॉर्ड बनाया वो आज तक टूट नहीं पाया था। अब शाहरुख ने पठान के जरिए चार साल बाद कमबैक करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रिलीज के 39 दिनों बाद और नई फिल्मों के रिलीज के बावजूद पठान शानदार कमाई कर रही है।