नगर में स्थित शंकर तालाब में 11 जून को शाम 4:30 बजे जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नगर पालिका के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल की अध्यक्षता में प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें नपाध्यक्ष उपाध्यक्ष पाषर्द जनप्रतिनिधि सामाजिक संस्थाएं तथा शासकीय अशासकीय संगठन की सहभागिता के माध्यम से स्वछता अभियान किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा शंकर तालाब में उतरकर कचरे को बाहर निकाल कर नगर पालिका के कचरा वाहनों में डाला गया। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल के द्वारा भी हाथों में फावड़ा लेकर कचरा साफ करने का कार्य किया गया। विदित हो कि 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से जल स्रोत जैसे नदी तालाब कुआँ बावड़ी एवं अन्य जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन का कार्य किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र में उपलब्ध जल स्रोत की आयु को बढ़ाया जा सके जिसके लिए शंकर तालाब में जल संरक्षण हेतु स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती सरिता दांदरे पार्षद आशुतोष कोहाड़ योगेन्द्र लिमजे सोनू जायसवाल पवन धुर्वे मदनलाल धार्मिक प्रवीण डोंगरे रुकमणी बिसेन मनोज दांदरे मिथलेश बुरडे संजय अग्रवाल सुरेन्द्र भगत सीएमओ दिशा डहेरिया उपयंत्री सुमित मोटवानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक नपा अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने पदमेश से चर्चा में बताया कि प्रदेश सरकार जल गंगा संवर्धन अभियान चला रही है जिसके तहत नाले तालाब की सफाई की जा रही है ताकि जल स्रोतों को सुरक्षित किया जा सके। इसी के तहत हम सभी शंकर तालाब में सफाई करने के लिए आए हुए हैं जहां चारों तरफ यदि आप देख तो पिचिंग का कार्य चालू है इस तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में बनाने का लक्ष्य है। इस तालाब का पूरा राउंड 1 किलोमीटर से अधिक पड़ता है जहां पर शहर सपाटे के लिए जल संवर्धन के लिए कार्य किया जा रहा है यह सब हमारे प्लान में है कि इसका सौंदर्यकरण होगा गहरीकरण होगा यह कोई भी कार्य एक बार में संभव नहीं है पार्ट में करना होता है। यह तालाब नहर से भरा जाता है अभी उसे नहर पर दो पुलिया निर्माण हो चुका है तीसरा पुलिया बन रहा है उसका निर्माण जैसे ही खत्म होगा फिर नहर चालू होगी जब तक पुल बन जाएगा और तालाब में भी पानी भरेगा यहां भी कार्य पूर्ण हो जाएगा। जल संकट जैसी स्थिति हमारे नहीं है नगर पालिका के माध्यम से दोनों समय पानी दिया जा रहा है हमारे जल स्रोत भी रिचार्ज है बाकी जगह 500 फीट में पानी नहीं है हमारे 150 फीट में पानी मिलता है। ऐसे में यहां पिचिंग कार्य और सीमेंट रोड बना रहे हैं जहां पूरा सौंदर्य कारण होने के बाद चौपाटी लगेगी हमारे लोग तालाब के आसपास मॉर्निंग वॉक भ्रमण एवं अन्य गतिविधियां कर पाएंगे।
श्री जायसवाल ने कहा कि हमें यह देखने में बुरा लगता है कि एक तरफ हम सौंदर्यकरण के माध्यम से तालाब को सुंदर और बेहतर बनाने का कार्य कर रहे हैं। नगर वासियों को बेहतर सेवा देने का कार्य कर रहे हैं तो वही तालाब किनारे अग्रवाल के मकान तक रहने वाले लोगों के द्वारा अपने घर का कचरा नाली या तालाब में हो रहे पिचिंग कार्य पर लाकर डाल दिया जाता है। उन्हें पता होना चाहिए कि इससे हमारा जल स्रोत खराब हो रहा है उनसे अपील है कि वह नगर पालिका के जो भी ट्रैक्टर आते हैं उनमें कचरा डालें या अपने घर में डस्टबिन लगाकर रखें उसमें कचरा जमा करें। परंतु यह दुर्भाग्य है कि पढ़े लिखे होने के बाद फिर भी तालाब में कचरा डाल रहे हैं इस तालाब को बेहतर बनाने के लिए नगर पालिका का प्लेन कम कर रहा है। यदि उक्त कचरा डालने वाले व्यक्ति समय रहते नहीं सुधारते हैं तो जनता की नगर पालिका है वह जनता के लिए काम करेगी सीएमओ को बोल दिया गया है जिस व्यक्ति का जो सामान पीछे मिलता है उसे जप्ती बनाये।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दादरे ने बताया कि नगर के विभिन्न स्थानों पर लगातार साफ सफाई की जा रही है स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें वार्ड नंबर 15 और 14 की जनता से हमारी अपील है कि वह अपने घरों और मकान का कचरा बाहर ना डालें उसे घर के अंदर डस्टबिन में जमा करें नगर पालिका की कचरा गाड़ी में डालें। नगर के अन्य स्थानों पर लोगों के द्वारा जो नगर पालिका की नली रोड और तालाब में कचरा डाला जा रहा है उसे आम इंसान को ही समस्या हो रही है ऐसे में उनसे अपील है कि वह स्वच्छता बनाए रखें और अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाने के लिए प्रेरित भी करें। यह अभियान 16 जून तक चलेगा जिसमें नगर के विभिन्न जल स्रोतों को स्वच्छ करने का कार्य किया जायेगा।