बालाघाट (पदमेश न्यूज़)। एक पत्नी का अपने पति को शराब का सेवन करने के लिए मना करना उसके पति को इतना ना गवार गुजरा की आवेश में आकर पति ने घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जहां कीटनाशक दवा के असर से उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके परिजनों ने उसे 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।आवेश में आकर कीटनाशक का सेवन करने वाले युवक का नाम थाना कोतवाली ग्राम गर्रा निवासी 30 वर्षीय शिवप्रसाद पिता अशोक नागेश्वर बताया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
शराब पीने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्रा निवासी शिवप्रसाद नागेश्वर मजदूरी का कार्य करता है। जो शराब पीने का आदी है। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह शिव प्रसाद 1 फरवरी शनिवार को चावल की मील में काम करने के लिए गया था। जो शाम करीब 6 बजे शराब पीकर घर लौटा था। जिस पर पत्नी ने शराब पीने की बात को लेकर पति के साथ झगड़ा किया।जहां पत्नी के शराब पीने से मना करने की बात, पति शिवप्रसाद को इतनी ना गवार गुजरी की उसने आवेश में आकर घर में रखी कीटनाशक का सेवन कर लिया। जहां कीटनाशक का सेवन करते हुए उसके पिता अशोक नागेश्वर ने उसे देख लिया था।उधर कीटनाशक दवा का सेवन करने पर शिवप्रसाद की तबीयत खराब हो गई, उसे चक्कर आने लगे। जिसकी जानकारी शिवप्रसाद के पिता अशोक नागेश्वर ने भाई संतोष नागेश्वर को दी जिन्होंने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर शिवप्रसाद को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है।