पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणजनों को नहीं मिल पा रहा है पानी

0

नगर मुख्यालय के बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग स्थित मधुबन टॉकिज के पास में नल-जल योजना की पाईपलाईन बिजली के खंबे गाडने के लिये ठेकेदार के द्वारा करवाई जा रही खुदाई के कारण बार बार क्षतिग्रस्त हो रही है जिसके कारण पानी का रिसाव होते रहता है और नाली नही होने से नल-जल योजना की क्षतिग्रस्त पाईपलाईन का पानी हाईवे रोड़ के ऊपर से बह रहा है जिससे मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण हॉस्पिटल कॉलोनी के वार्डवासियों को नलजल योजना का पानी भी नहीं मिल पा रहा है जिससे उन्हे इस भीषण गर्मी में पानी के लिये परेशान होना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट सिवनी मार्ग पर बिजली के नये खंबे लगाये जा रहे है जिसके लिये ठेकेदार के द्वारा खुदाई करवाई जा रही है लेकिन ठेकेदार के मजदूर लापरवाहीपूर्वक खुदाई कर रहे है जिसके कारण आये दिन पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो रही है और ग्राम पंचायत मानपुर के ग्रामीणों को पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम पंचायत का कहना है कि बिजली विभाग के ठेकेदार के द्वारा बिजली के खंबे गाडने के लिये बालाघाट सिवनी मार्ग के किनारे पर खुदाई करवाई जा रही है लेकिन उनके द्वारा नलजल योजना की पाईपलाईन का ध्यान नहीं रखा जा रहा है जिससे वे कई बार हमारी ग्राम पंचायत की पाईपलाईन को क्षतिग्रस्त कर चुके है जिसके कारण ग्राम पंचायत की पानी सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने पर ठेकेदार के द्वारा उसे ठीक भी नहीं किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत स्वयं के खर्चे से पाईपलाईन को ठीक करवा रही है और इनके द्वारा अनेक जगह से पाईपलाईन को तोड़ा जा रहा है जिससे हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यदि इनके द्वारा अब ग्राम पंचायत की पाईपलाईन को क्षतिग्रस्त किया गया और उसका मरम्मत कार्य नहीं करवाया गया तो ग्राम पंचायत के द्वारा थाने में ठेकेदार के विरूध्द शिकायत दर्ज करवाई जायेगी।

इनका कहना है
बालाघाट सिवनी मार्ग पर बिजली के खंबे लगाने के लिये ठेकेदार के द्वारा खुदाई करवाई जा रही है और इस खुदाई में उसके द्वारा ग्राम पंचायत की पाईपलाईन को भी क्षतिग्रस्त किया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डाें में पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है पंचायत के द्वारा क्षतिग्रस्त पाईपलाईन का मरम्मत कार्य कर पुन: पानी की सप्लाई प्रारंभ कर दी जाती है लेकिन ठेकेदार के मजदूर लापरवाहीपूर्वक गड्ढे खोद रहे है जिसके कारण पंचायत की पाईपलाईन जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो रही है और इनके द्वारा उसका मरम्मत कार्य भी नहीं करवाया जा रहा है जिसके कारण ग्राम पंचायत को स्वयं ही पाईपलाईन का मरम्मत कार्य करवाना पड़ रहा है यदि इनके द्वारा पुन: पंचायत की पाईपलाईन को तोड़ा गया या उसका मरम्मत कार्य नहीं करवाया गया तो ग्राम पंचायत ठेकेदार के विरूध्द थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here