वारासिवनी जनपद पंचायत अंर्तगत आने वाली सिंगोड़ी पंचायत में नल जल योजना की बनी पानी टंकी की साफ सफाई न होने से ग्रामीण जन परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पानी की टंकी से उन्हे नल जल योजना का काई युक्त पानी मिल रहा है। जिसकी वजह से उनके परिजन व बच्चे बीमार पड़ रहे है। हमने इस बात की सूचना पंचायत में भी दी है। मगर कोई समाधान नही निकल रहा है।
काई युक्त मिल रहा पानी – सुनिल कावड़े
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये ग्रामीण सुनिल कावड़े ने बताया कि हम लोग काई युक्त पानी पीने मजबूर है। जो नल जल योजना के मार्फत पानी मिल रहा है वो गंदा पानी है। जिसे छानकर हम लोग पी रहे है मगर इस पानी को पीने से कई लोग बीमार भी हो चुके है। हम पंचायत से निवेदन करते है कि शीघ्र ही टंकी की सफाई करवाये जाये।
लंबे समय से नही हुई पानी टंकी की सफाई -पुशेन्द्र भीवगड़े
ग्रामीण पुशेन्द्र भीवगड़े ने पद्मेश को बताया कि हम लोगों को नल जल योजना का पानी तो मिलता है। मगर नल जल योजना की जो टंकी है उसकी सफाई काफी लंबे समय से नही की गई है। जिसकी वजह से काई व गंदा पानी हमारे घर पर आ रहा है। जैसे तैसे हम इस पानी को छानकर पी रहे है। पंचायत को इस ओर ध्यान देना चाहिये। ताकि इस योजना का लाभ सभी को शुध्द पानी के रूप में मिल सके।
टंकी से शुध्द हो पानी की सप्लाई – कपूरचंद पटले
ग्रामीण कपूरचंद पटले ने पद्मेश को बताया कि हमारे घर में नल जल योजना का पानी नही आता है। मगर दूसरे के घरों में जो पानी आ रहा है उससे काई निकल रही है। हम यह नही जानते टंकी की साफ सफाई हो रही है की नही मगर ग्रामीणों को समस्या तो हो रही है। जिसका निदान होना चाहिये। सिंगोड़ी वासियों को शुध्द पानी मिलना चाहिये ताकि उनके स्वास्थ पर कोई प्रभाव न पड़े।
शीघ्र होगी पानी टंकी की सफाई – देवनाथ बोपचे
इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सिंगोड़ी के सरपंच प्रतिनिधि डॉ. देवनाथ बोपचे से पद्मेश ने चर्चा की तो उन्होने बताया कि बीते लगभग दो माह से पानी की टंकी सफाई नही हुई है। मैने इस संबंध में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग को सूचित किया है। जिनके कर्मचारी ने यह कहा है कि में २९ फरवरी को टंकी की सफाई करूंगा मगर इस दौरान ग्राम की नल जल योजना से पानी नही आयेगा। महाशिवरात्री पर्व भी नजदीक आ गया है इसलिये भी हमें टंकी की सफाई करवाना जरूरी है।