पानी मे डूबने से 2 बच्चो की मौत,वैनगंगा नदी आमघाट में नहाने के दौरान हुआ हादसा

0

शनिवार को नगर के बैहर चौकी वार्ड नंबर 4 में उस वक्त की पुकार मच गई जब इसी वार्ड के दो बच्चों की वैनगंगा आमाघाट नदी में नहाने के वक्त डूबने से मौत हो गई। मृतकों में वार्ड नंबर 4 निवासी 16 वर्षीय पुनीत पिता योगेश मात्रे और मूलतः देवनगर छिंदवाड़ा  वर्तमान वार्ड नंबर 4 निवासी 14 वर्षीय मोहित पिता कन्हैया मात्रे की घटना में मौत हो गई है।

पुलिस द्वारा मृतको के शव का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार अल सुबह करीब साढ़े चार -बजे, 5 बच्चे स्टेडियम में खेलने जा रहे हैं ऐसी बात कह कर घर से निकले थे जो स्टेडियम में ना खेलते हुए वैनगंगा नदी आमाघाट पहुंच गए।

सभी बच्चे नदी किनारे बैठकर लूडो खेल रहे थे इतने में पुनित और मोहित नदी के पानी में नहाने के लिए गए।

नहाते समय खेल-खेल में वे गहरे पानी में चले गए जिनकी पानी में डूबने से मौत हो गई। पास में लूडो खेल रहे बच्चों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे।

इस दौरान बच्चों ने अपने परिजनों को दूरभाष पर मामले की जानकारी दी और वार्ड में चारों ओर चीख-पुकार मच गई।वही मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला जहां आवश्यक कार्यवाही कर जिला अस्पताल में बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here