पिकअप ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर 2 लोग घायल

0

रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम गर्रा से झाड़गांव मार्ग पर 15 जनवरी को पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिस में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका उपचार सिविल अस्पताल में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल निखिल पिता मुकेश नगपुरे उम्र 15 वर्ष निवासी गुनई अपने मित्र मुकेश पिता हीरालाल बिलोने उम्र 16 वर्ष निवासी थानेगाव के साथ ग्राम थानेगाव से गुनई अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जब वह ग्राम पंचायत गर्रा से झाड़गांव मार्ग पर जा रहे थे तभी पीछे से टाटा मैजिक छोटा हाथी क्रमांक एमपी 50 एलए 1851 आ रहा था जिसने मोटरसाइकिल को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और उसमें सवार दोनों युवक बड़ी ही जोर से दूर फेंका गये। जिस पर मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों के द्वारा अपने वाहन रोककर उन्हें उठाया गया और पिकअप वाहन भी खड़ा हो गया। जिसके बाद घटना की जानकारी राहगीरों ने तत्काल हंड्रेड डायल को दी गई जिन्होंने घायल दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को तत्काल शासकीय सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती किया। जहां पर दोनों युवक को उपचार जारी है इस दुर्घटना में दोनों युवकों के हाथ पैर सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी और बाहरी चोटे आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here