पिछले 24 घंटे में 4.11 लाख केस, 11,422 मौतें; वैक्सीन के कच्चे माल पर भारत के साथ फ्रांस, मैक्रों बोले- एक्सपोर्ट बैन हटाया जाना चाहिए

0

दुनिया में शुक्रवार को 4 लाख 11 हजार 614 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 11,422 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई। क्रिटिकल केसों की बात करें, तो कोरोना के सबसे ज्यादा 8,944 गंभीर मरीजों का इलाज भारत में चल रहा है। इसके बाद ब्राजील (8,318), अर्जेंटीना (7,839), कोलंबिया (6,582) और अमेरिका (4,925) का नंबर आता है।

उधर, ब्रिटेन में हो रहे G-7 समिट के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जरूरतमंदों देशों की मदद पर जोर दिया है। इस दौरान उन्होंने सदस्य देशों के लगाए एक्सपोर्ट बैन पर भी सवाल उठाया। G7 के कई सदस्य देशों ने कुछ एक्सपोर्ट बैन लगाए हैं, जिससे दूसरे देशों में उत्पादन प्रभावित हुआ और कई लो इनकम वाले देशों में उत्पादन बंद हो गया। मैं सिर्फ एक उदाहरण रखूंगा- भारत। भारत में वैक्सीन उत्पादन बढ़ाकर गरीब देशों में वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाई जा सकती है।

अमेरिका ने लगाया बैन
अमेरिका ने एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन में लगने वाले कच्चे माल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था। भारत ने इसे हटाने की अपील की थी। इस पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि हम भारत के अनुरोध को पूरा करने से पहले अपने नागरिकों को प्राथमिकता देंगे।

बीते दिन सबसे ज्यादा केस ब्राजील में आए
बीते दिन सबसे ज्यादा केस ब्राजील में आए। यहां 86,061 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 2,215 लोगों की मौत भी हुई। इसके बाद भारत में 84,695 लोग संक्रमित हुए और 4,000 लोगों की संक्रमण की वजह से जान गई।

अब तक 17.60 करोड़ केस
दुनिया में अब तक 17.60 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 38 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15.99 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.26 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.25 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 84,193 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका34,306,446614,73828,346,324
भारत29,359,155367,09727,911,384
ब्राजील17,301,220484,35015,718,593
फ्रांस5,733,838110,3445,483,618
तुर्की5,319,35948,5935,192,945
रूस5,180,454125,6744,782,183
ब्रिटेन4,550,944127,8844,284,733
इटली4,241,760126,9243,949,597
अर्जेंटीना4,093,09084,6283,668,672
स्पेन3,733,60080,5013,509,730

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here