केंद्र सरकार द्वारा हर गरीब के सिर पर पक्की छत का वादा लिए शहर के 18 सौ हितग्राहियों को 2 साल पहले पीएम आवास देने की योजना बनाई गई। योजना के मुताबिक 2 वर्ष पहले उन लोगों ने अपने कच्चे मकान तोड़कर पक्के मकान की नींव रखी। जिसकी छत आज तक पूरी नहीं हो सकी। अब गरीबों के लिए मत पीएम आवास का मतलब चार दीवार और खुला आसमान रह गया है।
इस बीच शासन द्वारा इन गरीबों को तीसरी किस्त का लॉलीपॉप दिया गया। लेकिन यह तीसरी किस्त इतनी कम थी कि जिस में इनका कोई काम नहीं हो सका।