जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न महाविद्यालय से आए युवा वैज्ञानिकों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर तीन कैटेगरी में (विज्ञान, कृषि, कला, एवं भाषा तथा वाणिज्य प्रबंधन एवं विधि के अंतर्गत) कुल 72 प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया जिसमें कुल 128 विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज की । यह अन्वेषण प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई जिसमें प्रथम चरण में विद्यार्थियों द्वारा अपने मॉडल का प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रत्येक केटेगरी से 5-5 प्रोजेक्ट का चयन किया गया।तो वही द्वितीय चरण में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा प्रत्येक केटेगरी से प्रथम द्वितीय तृतीय प्रोजेक्ट का चयन किया गया। तीन कैटेगरी में स्नातक के स्नातकोत्तर स्तर पर कुल 18 पुरस्कार का वितरण किया गया।जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को नगद 5000 रु, द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों कोनगद 3000 रु और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को नगद 1000 रु पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए । इस दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव में डॉ. संजय ढोबले, प्राध्यापक भौतिक शास्त्र नागपुर विश्वविद्यालय , डॉक्टर पी. बी.मेश्राम, वैज्ञानिक टी.एफ. आर. आई. द्वारा अतिथि व्याख्यान दिया गया lइस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की जन भागीदारी अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिंखेड़े के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिकों एवं उद्योगपतियों में किरण भाई त्रिवेदी, संजय वैध, अमरपाल गांधी, संतोष जायसवाल, आशीष श्रीवास्तव, कैलाश अग्रवाल, संतोष मिश्रा, अतुल पारधी, श्री चंदेले ,और श्री शुक्ला , द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि प्रदान की गई। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी. आर. चंदेलकर,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. गोविंद सिरसाटे, डॉ. पी. एस. कातूलकर, डॉ सीमा श्रीवास्तव एवं डॉ. कंचन मसराम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआl इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. एम.एस. मरकाम, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दुर्गेश अगासे रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अंतर्गत डॉ. प्रवीण कौशले, डॉ. सरिता चौरे, प्रो. राकेश पटले, प्रो. आनंद पारधी,प्रो प्रशांत डहाटे, डॉ. साजिया तबस्सुम, डॉ पुष्पलता कमलेशिया, प्रो सुजाता साल्वे,डॉ. लालसिंह सोलंकी, प्रो. सविता गेडाम डॉ. रानू राहंगडाले,प्रो खिलेश्वर ठाकरे, प्रो संजय बिसेन, डॉ ताराचंद बड़घैया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।
युवाओं में वैज्ञानिक सोच पैदा करना ही प्रमुख उद्देश्य
आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने इस विज्ञान इन्वेंशन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की जमकर सरहाना की
आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की जन भागीदारी अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेडे ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए मैं महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन समिति को बधाई प्रेषित करती हूं जिसने जिले की वैज्ञानिक प्रतिभाओं को इतना सुंदर मंच दिया । तो वही उद्योगपति किरण भाई त्रिवेदी ने जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं वैज्ञानिक प्रतिभाओं के समन्वय से नवाचार संभव होने की बात कहीlइसके अलावा पीएस कातूलकर ने महाविद्यालय की वैज्ञानिक प्रतिभाओं के लिए प्राणी शास्त्र एवं वाणिज्य विभाग में शोध केंद्र की स्थापना करने एवं इन विषयों में पीएचडी की व्यवस्था करने की बात कही तो वही डॉ. पी. आर. चंदेलकर ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य जे बारे में बताया जिन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जागरूक कर देश के लिए युवा वैज्ञानिक तैयार करना ही इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है।
तो वही अंत मे प्रो डॉ दुर्गेश अगासे ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के संयोजन से भारतीय शोध की नई संभावनाओं पर कार्य की बात कही। जहां अंत में विभिन्न पुरस्कारों का वितरण कर पीजी कालेज में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया।