पुलिस चौकी बिठली मे आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

0

उकवा/ बिठली पुलिस चौकी में आगामी होली ईद नवरात्रि त्योहार के मद्देनजर 11 मार्च को सुबह 10 शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम होली पर्व को लेकर चर्चा की गई सभी गणमान्य नागरिकों ने होली त्यौहार को लेकर अपने अपने सुझाव रखे। किसी को जबरदस्ती रंग ना लगाएं, गुब्बारे, पानी रंग भर के ना मारे आदि जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। बैठक में बिठली चौकी के अंतर्गत 15 गांवों के नागरिक उपस्थित थे। बिठली पुलिस चौकी प्रभारी भगत सिंह कुंजाम, सरपंच मालती अर्जुन उइके, उपसरपंच प्रदीप हरिंद्रवार सहित अन्य ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।

होली का पर्व भाईचारे के साथ सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाया- चौकी प्रभारी भगत सिंह कुंजाम

होली पर्व एवं रमजान के पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक पुलिस चौकी बिठली में आयोजित की गई है एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक ने सुझाव भी रखें है। होली पर्व को देखते हुए चप्पे-चप्पे में हमारी टीम मौजूद रहेंगी। ताकि कोई दुर्घटना की आशंका ना हो।
पुलिस चौकी प्रभारी भगत सिंह कुंजाम ने होली पर्व हर्षोल्लास और सौहाद्रपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील क्षेत्रवासियों से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here