पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना के सभा कक्ष में ११ मार्च को शांति समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक एसडीओपी अभिषेक चौधरी ,थाना प्रभारी हेमंत नायक सहित अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें होलिका दहन धुलेड़ी एवं धुलेड़ी के दिन पढऩे वाले रमजान के जुम्मे को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा अपने अपने विचार रखे गए वहीं होलीका दहन एवं धुलेड़ी के दिन होने वाले नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न आयोजनों की जानकारी दी गई। तो वहीं मुस्लिम समाज के द्वारा क्षेत्र में स्थित मस्जिदों में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई की जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिदों के अंदर ही अदा की जाएगी। इस परिस्थिति में उक्त त्योहार को सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के रूप में मनाए जाने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा अपील गई। वहीं डीजे एवं अन्य कार्यक्रम अनुमति लेकर ही करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही रोड़ पर दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहन और आगामी विभिन्न त्यौहारों को भी लेकर चर्चा की जाती रही। जहां पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों के द्वारा सभी विषय पर अपने अपने सुझाव दिए जाते रहे। जिसे पुलिस प्रशासन के द्वारा दर्जकर शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने अपील की गई। एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि थाने में शांति समिति की बैठक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित की गई थी। जिसमें आने वाले त्योहार होलीका दहन एवं ईद के त्यौहार को लेकर चर्चा की गई की शांति बनी रहे। वहीं डीजे का उपयोग कोलाहल अधिनियम के नियमों के तहत किया जाये यदि इसका उल्लंघन किया गया तो संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं प्रमुख रूप से होली और उसी दिन जुम्मा को लेकर विशेष चर्चा की गई जिसमें सामाजिक सौहाद्र्र बनाते हुए त्योहार मनाने और शांति बनाए रखने की अपील की गई है। जो तेज वाहन होली के दिन चलाए जाते हैं उन सभी से निवेदन है कि वह धीरे वाहन चलाएं रोड़ पर सभी महिला, पुरुष बुजुर्ग बच्चों उपस्थित होते हैं दुर्घटना की संभावना है। हम तो ग्राउंड पर रहेंगे यदि कोई ऐसा दिखता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी । वहीं इस दौरान फि क्स पॉइंट लगा दिए जाएंगे साथ में थाना स्टाफ थाना प्रभारी और मेरे द्वारा लगातार भ्रमण किया जाता रहेगा और पूरे क्षेत्र में नजर बनाकर रखी जायेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here