पूर्व क्रिकेटर Yuvraj Singh बने पिता, पत्नी हेजल कीच ने दिया बेटे को जन्म

0

पूर्व इंडियन ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह के घर में बड़ी खुशखबरी आई है। युवराज सिंह के घर में नए सदस्य की एंट्री हो गई है। युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस कपल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए बच्चे के घर में आने की जानकारी दी। गणतंत्र दिवस से पहले मंगलवार को उनके घर में यह खुशी का माहौल बन गया है।

निजता का सम्मान करने की अपील

युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘अपने सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देकर और हमारी निजता का सम्मान करने के लिए कहकर दुनिया में अपने बच्चे का स्वागत करते हैं।

नवंबर 2016 में युवराज और हेजल ने की थी शादी

गौरतलब है कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने 2015 को सगाई कर ली थी और फिर 30 नवंबर 2016 को शादी कर ली। युवराज जहां भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रह चुके हैं और 2014 में विश्व कप जीतने वाली टीम के बेहद अहम सदस्य थे, वहीं हेजल कीच फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हेजल कीच ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी। हेजल सलमान खान स्टारर फिल्म बॉडीगार्ड में भी नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने करीना कपूर की दोस्त की भूमिका निभाई थी।

हेजल से शादी के करना पड़ा काफी संघर्ष

युवराज को हेजल से शादी करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। युवराज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि हेजल से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेले थे। हेजल ने करीब 3 महीने बाद सोशल मीडिया पर उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली थी। हालांकि अब दोनों के बीच काफी प्यार है और अब इनके परिवार में एक नया सदस्य आने से काफी खुश भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here