एक समय था जब पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी की खूब तारीफ होती थी। क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि पृथ्वी में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की झलक देखने को मिलती है और ऐसा था भी। बल्लेबाजी में पृथ्वी की टाइमिंग सचिन और सहवाग की याद तो जरूर दिलाती है। स्कूली क्रिकेट से ही पृथ्वी की बल्लेबाजी की खूब चर्चा होती रही। स्कूल के बाद वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया फिर इंडियन प्रीमियर लीग और इसके बाद टीम इंडिया।
पृथ्वी की प्रतिभा ने हमेशा उनके लिए नए मौके बनाए, लेकिन कहीं ना कहीं वह उसे सही तरीके से नहीं भुना पाए। टीम इंडिया में डेब्यू के बाद कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी चमक धूमिल होती गई। पहले टीम इंडिया से बाहर हुए फिर आईपीएल में उनका फॉर्म खराब हुआ तो पृथ्वी ने वहीं का रुख किया जहां से उनकी शुरुआत हुई थी, यानी घरेलू क्रिकेट में।
हाल ही में घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी का बल्ला जमकर बोला और ऐसा बोला कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी उनकी तारीफ की। इसका नतीजा ये हुआ कि इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया में उनकी वापसी हुई, लेकिन वह सिर्फ बेंच पर बैठे रहे उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।
पृथ्वी का खेल तो खराब हुआ ही वह लगातार विवादों में भी रहे, जिससे उनके छवि भी खराब हुई। खैर पृथ्वी ने हार नहीं मानी, टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्होंने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट का रुख किया और 244 रनों की धमाकेदार पारी खेल दी, लेकिन सवाल उठता है कि पृथ्वी के इस प्रदर्शन के बावजूद क्या टीम इंडिया में उन्हें मौका मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच कारणों को जिससे कि उनकी मुश्किल होती दिख रही है।
पृथ्वी की खराब फिटनेस
मौजूदा समय में फिटनेस के स्टैंडर्ड को देखा जाए तो पृथ्वी शॉ कहीं से भी टीम इंडिया में फिट नहीं बैठते हैं। पृथ्वी की बल्लेबाजी बेशक शानदार हो रही हो, लेकिन उनकी फिटनेस बहुत ही खराब है। काउंटी में खेल रहे पृथ्वी शॉ की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है उसमें वह काफी थुलथुले नजर आ रहे हैं। बढ़े हुए वजन के कारण पृथ्वी विकेट के बीच भी उतना तेज नहीं दिखे, जितना की होना चाहिए। यही कारण है कि शानदार बैटिंग के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है जब तक की वह अपनी फिटनेस को ठीक नहीं करते हैं।
टीम इंडिया में नहीं बन रहा स्लॉट
पृथ्वी शॉ ओपनर बल्लेबाज हैं। इस स्लॉट पर पहले ही सीनियर बल्लेबाज और रोहित शर्मा की जगह तय है। वहीं उनके जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ईशान किशन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में पृथ्वी शॉ के लिए फिलहाल तो टीम इंडिया में मौका बनता नहीं दिख रहा है।