घरेलू बाजार में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड दो डॉलर से ज्यादा फिसलकर 84.22 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। यह पिछले 9 महीने में सबसे कम है। इसके बाद भी दिल्ली में पहले की तरह ही पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर जबकि नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर है। गाजियाबाद में 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर तक गया है। इसके अलावा. पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर पर है।