पैंगोलिन मामले में एक फरार आरोपी गिरफ्तार

0

दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परीक्षेत्र वारासिवनी अंतर्गत बीते दिनों पैंगोलिन तस्करी का एक मामला प्रकाश में आया था। जिसमें वन विभाग के द्वारा 10 अप्रैल को फरार आरोपी इमनदेव पिता विश्राम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के द्वारा 7 अप्रैल को जीवित पैंगोलियर के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करना बताते हुए एक दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन तस्करी प्रकरण का पर्दाफाश किया गया था। जिसमें उनके द्वारा गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 का 16, 36, 9, 39, 49बी, 51, 52, 57 के तहत वन अपराध पंजीबद्ध कर सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था जिन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया था। वही उक्त प्रकरण में दो आरोपी फरार थे जिनकी वन विभाग के द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी। ऐसे में मुखबिर सूचना मिली कि पेंगोलिन तस्करी के मामले में एक आरोपी अपने घर पर आया हुआ है जिस पर वन विभाग के द्वारा ग्राम मंगेझरी में पहुंचकर मुखबिर सूचना के आधार पर इमनदेव पिता विश्राम उम्र 51 निवासी मंगेझरी को घेराबंदी कर धर दबोचा। जिसके बाद उसे अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमें वह फरार आरोपी सिद्ध होने पर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर वन परीक्षेत्र कार्यालय लाया गया जहां पर मामले में पूछताछ करने के उपरांत 10 अप्रैल को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया। विदित हो कि उक्त प्रकरण में वर्तमान तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जो जेल में है वही फरार आरोपियों मैं अभी भी एक आरोपी फरार है जिसकी विभाग के द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में रेंजर छत्रपाल जादौन भूपेंद्र वासनिक पवन पटले ताराचंद डोंगरे वनरक्षक भवानी विशेष शैलेश जगजीवन हितेश चचाने सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here