बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताती नजर आईं। रविवार को आलिया भट्ट ने अपनी फैमिली के साथ लंच डेट प्लान की। लंच डेट की एक झलक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 11 फरवरी को आलिया भट्ट, बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान, सास नीतू कपूर के साथ मुंबई में लंच पर निकलीं। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया।
फैमिली लंच पर स्पॉट हुईं आलिया
सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि नीतू कपूर अपनी बहू आलिया भट्ट पर खूब प्यार लुटा रही हैं। एक मोमेंट ऐसा भी आया जहां नीतू ने ऐसा प्यार बरसाया कि कुछ लोगों ने उन्हें क्यूट कहा, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल किया। नीतू ने कार में बैठने से पहले अपनी बहू को लाड़ किया। सास-बहू के बीच ऐसी बाॅन्डिंग देख लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए। दरअसल, एनिमल फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान यह खबर आई थी कि नीतू कपूर और आलिया भट्ट के बीच खटपट हो गई है। लेकिन अब इन अफवाहों पर रोक लग चुकी है।