पोस्ट ऑफिस की ओर से ग्राहकों के लिए कई छोटी बचत योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें से कुछ ऐसी स्कीम हैं, जो हर महीने कमाई की गारंटी देती है। ऐसी ही एक योजना मंथली इनकम है। MIS में जहां पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं, ब्याज भी अच्छा मिलता है। इस योजना पर फिलहाल 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। एमआईएस में अकाउंट खुलवाने की तारीख से एक महीना पूरा होने पर ब्याज का फायदा मिलता है।
कितने रुपये से खुलवा सकते हैं खाता
एमआईएस स्कीम में 1,000 रुपये से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें खाता सिंगल और ज्वाइंट खुलवाने की सुविधा है। सिंगल अकाउंट खुलवाने के बाद अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। संयुक्त खाते में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।
स्कीम का लॉकइन पीरियड
डाकघर की इस स्कीम में लॉकइन पीरियड पांच साल है। इसके पूरा होने के बाद इसे अगले पांच वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है। पहले इस पर मिलने वाले ब्याज दर की 7 फीसदी से नीचे थी। अब 7.4 फीसदी है। नई दरें 1 अप्रैल से लागू हैं। कोई भी 18 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति इस स्कीम में निवेश कर सकता है।