फरार रिजवान खान गिरफ्तार,आरोपी को भेजा गया जिला जेल !

0

नगर के वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी में अपराध करने की नियत से एक घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने के आरोप में फरार आरोपी रिजवान खान पिता इरफान खान 24 वर्ष गोस नगर बालाघाट निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक रिजवान खान अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है। जिसके विरुध कोतवाली में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। 14 नवंबर की रात्रि में जब भटेरा चौकी में 18 वर्षीय लड़की घर में अकेली थी। जिसके मम्मी पापा मलाजखंड सगाई के कार्यक्रम में गये हुई थे।

तभी रात्रि 11:30 बजे रिजवान खान इस लड़की के घर के पीछे बाउंड्रीबाल कूदकर घर के अंदर घुस गया था। इस लड़की ने रिजवान खान को देखकर अपने बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद करके 100 डायल को फोन लगाई थी। 100 डायल का पुलिस वाहन को देखकर रिजवान खान वहां से भाग गया ।

इस प्रकार रिजवान खान किसी आपराधिक घटना को घटित करने की नियत से सूने मकान में घुसने की कोशिश कर रहा था। किंतु समय रहते 100 डायल के कर्मचारी पहुंचने से रिजवान खान अपराध घटित नहीं कर पाया और फरार हो गया था । कोतवाली पुलिस ने इस अनुसूचित जाति की लड़की द्वारा की गई रिपोर्ट पर रिजवान खान पिता इरफान खान गौस नगर बालाघाट निवासी के विरुद्ध धारा 456 भादवि और धारा 3(1)(y) अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर रिजवान खान की तलाश की जा रही थी। 17 नवंबर को कोतवाली में सूचना मिली की रिजवान खान अपने घर में हैं ।

इस सूचना पर नगर निरीक्षक के एस गहलोत अपने स्टाफ के साथ गोस नगर पहुंचे और रिजवान खान को उसके घर में पकड़कर कोतवाली लाए। जिसे गिरफ्तार करके बालाघाट की विशेष अदालत में पेश कर दिए। जहां से रिजवान खान को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here