फर्नीचर मार्ट के आड़ हो रही सागौन की अवैध तस्करी

0

चांगोटोला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन विकास निगम में इन दिनों सागौन की अवैध तस्करी करने वाले आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। जहां अवैध सागौन की तस्करी करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्नीचर मार्ट में सागौन लाकर उसके फर्नीचर तैयार कर बिक्री करने वाले मामले में फर्नीचर मार्ट का लाइसेंस रद्द कर दिया है। तो वही मौके पर उपस्थित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में भी लिया। लेकिन वह आरोपी शर्ट पहनने का बहाना बनाकर मौके से फरार हो गया जिनकी तलाश वन विभाग द्वारा की जा रही है। जहां इस कार्यवाही के दौरान वन विभाग की टीम ने सागौन से बनी 10 नग सागौन चिरान, सागौन बल्ली सहित अन्य सामग्रियों को जप्त कर सम्बधितों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि कुछ सागौन तस्कर आए दिनों सागौन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।जानकारी के अनुसार उत्तर सामान्य वन मंडल के द्वारा फर्नीचर मार्ट के लाइसेंस चांगोटोला क्षेत्र में दिए गए हैं जो की नियम अनुसार जंगल के लगभग 1 किलो मीटर दूर होना चाहिए परंतु संचालित दुकान देवेंद्र ठाकरे की फर्नीचर मार्ट जंगल से मात्र 500 मी दूर है।यह फर्नीचर मार्ट की दुकान नियम विरुद्ध संचालित की जा रही है।बताया जा रहा है कि वन विकास निगम के अंतर्गत पादरीगंज सर्कल के कक्ष क्रमांक 1141 में वन विभाग ने गस्त के दौरान सागौन के बेस कीमती पेड़ गायब मिले वही ठूठ के आधार पर कुछ दूर वन कर्मियों के द्वारा तप्तीस की गई जहां पर बेस कीमती सागौन की आरोपियों के द्वारा सिल्ली बनाई गई थी कुछ दूर और खोजबीन करने के बाद सीमा लाइन के लगभग 50 से 60 मीटर दूरी पर अपराधियों के द्वारा आरा चलाया जा रहा था जिसे वन कर्मियों ने सुना और मौके पर दूर से देखने पर लगभग 3 अपराधियों के द्वारा आरा चलाया जा रहा था जिसकी वन विभाग के द्वारा नामजद पहचान भी किया गया वही एक अपराधी को वन विभाग ने दबोच लिया। परंतु वह शर्ट पहनने के बहाने से मौके स्थल से फरार हो गया आखिरकार वन विकास निगम से चोरी की वारदातें फर्नीचर मार्ट की आड़ में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने पर बताया गया कि उक्त व्यक्ति देवेंद्र ठाकरे जिसके द्वारा फर्नीचर मार्ट संचालित किया जा रहा है उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा ।

फर्नीचर मार्ट के आड़ में देवेंद्र ठाकरे के परिजन कर रहे हैं सागौन की तस्करी ।
उत्तर सामान्य वन मंडल के द्वारा चांगोटोला क्षेत्र में फर्नीचर मार्ट के लगभग आधा दर्जन लाइसेंस प्रदान किए गए हैं जहां पर चांगोटोला ,पचपेड़ी, ठाकुरटोला, सोनखार सहित अन्य स्थान पर संचालित किए जा रहे हैं नियम के अनुसार फर्नीचर मार्ट की दुकान अनुमानित 1 किलोमीटर जंगल के मुनहारे से दूर होना चाहिए परंतु सोनखार में संचालित दुकान जंगल से मात्र 500 मीटर दूर संचालित की जा रही है वही फर्नीचर मार्ट की आड़ में धड़ल्ले से वन विकास निगम के अंतर्गत बेस कीमती सागौन की चोरी की जा रही है जानकारी के अनुसार फर्नीचर मार्ट संचालित जो की सोनखार निवासी देवेंद्र ठाकरे की है जिसके आड पर देवेंद्र ठाकरे के परिजनों के द्वारा अवैध रूप से वन विकास निगम के अंतर्गत पड़ने वाले बेस कीमती सौगौन की तस्करी कर मंडला, नैनपुर भिजवाया जाता है वन विभाग ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि पूर्व में इनके ऊपर लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले वन अपराध के दर्ज किए गए हैं।ऐसे में सवाल यह उठता है कि पूर्व में देवेंद्र ठाकरे का लाइसेंस वन विभाग ने निरस्त कर दिया था परंतु पुनः देवेंद्र ठाकरे को लाइसेंस किस आधार पर दिया गया है।क्या वरिष्ठ अधिकारी बेस कीमती सागौन की तस्करी में लिप्त है या फर्नीचर माफिया को संरक्षण के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद है बता दें कि वन विकास निगम ने मौके स्थल पर सागौन चिरांग 10 नग 0.110 घन मीटर एक सागौन बल्ली एक नग 0.014 घन मीटर जप्त किया है एवं भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है । बीट गार्ड चूरन मरावी वनपाल, वेदप्रकाश दमाहे सुरक्षा श्रमिक,राम प्रसाद माडावी स्थाई कर्मी,कोमल माड़वी की अहम भूमिका रही ।

सभी आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी- चूरन मडावी
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान कोटा बिट प्रभारी वनपाल चूरन मडावी ने बताया कि गस्ती के दौरान मौके पर सागौन ठूठ पाए गए जिसके आधार पर तप्तीस की गई तो पाया गया कि कुछ दूर पर सागौन की सिल्ली पड़ी थी।आगे गए तो फर्नीचर माफिया के द्वारा आरा के माध्यम से कार्य चालू था जहां से हमारे द्वारा चिरान जप्त किया गया मौके स्थल पर एक अपराधी पकड़ा गया था परंतु वह भी शर्ट पहनने के बहाने भाग गया। नाम जद 2 अपराधियों की पहचान हुई है जिन पर वन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है । उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में जितने भी आरोपी लिप्त हैं उनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here