फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं करीना कपूर, फैन को इग्नोर करने का वायरल हुआ वीडियो

0

एक्ट्रेस करीना कपूर अक्सर चर्चा का विषय बन जाती हैं। करीना के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन देखा गया है कि अपने व्यवहार की वजह से करीना हमेशा ट्रोल हो जाती हैं। अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीना का व्यवहार देख यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में करीना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट हुडी और मैचिंग बाॅटम पहना था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक गॉगल के साथ कम्पलीट किया।

बेबो ने किया फैन को इग्नोर

एयरपोर्ट से करीना कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखकर कहा जा सकता है कि, जब करीना एयरपोर्ट से अपनी कार की ओर जा रही थीं। तभी एक लेडी फैन उनसे फोटो खिंचवाने के लिए उनके पीछे जाती हैं। लेकिन एक्ट्रेस बिना ध्यान दिए आगे बढ़ जाती हैं। वे फोटो खिंचवाने के लिए नहीं रुकीं और सीधे चली गईं। फैंस को करीना का ये बिहेवियर बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। अब वे उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया। एक ने लिखा ‘ये लोग इनडायरेक्टली इंसल्ट करते हैं। अपने फैन को भूल जाते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here