लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १६ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत टेंगनीखुर्द में १९ जनवरी को शाम ५ बजे एक बंदर ने टेंगनीखुर्द निवासी १३ वर्षीय बालक निहाल मेश्राम पर हमला कर दिया।जिससे वह घायल हो गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रलालबर्रा लाया गया जहां बालक का प्राथमिक उपचार जारी है। पद्मेश से चर्चा में घायल बालक की माँ हुलासन मेश्राम ने बताया कि निहाल दुकान गया था जहां से सामान लेकर वापस घर आ रहा था, रास्ते में मौजूद चौक के पास एक पेड़ में बंदर बैठा हुआ था जो अचानक छलांग लगाकर निहाल के पास आ गया एवं उसका पैर पकड़कर रोड पर गिरा दिया जिसके बाद उसके पेट में नाखूनों से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया।