लांजी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने बताया की बीते दिनों बड़गांव निवासी सुनील सहारे की मौत हो गयी थी, जिस पर उन्हें लग रहा है की गाँव के कुछ लोगो से मारपीट करने के बाद सुनील की मृत्यु हुई है जिस पर वह चाहते है की पुलिस दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करे
आपको बता दे की लांजी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव निवासी मुकेश सहारे ने बतया की उनके बड़े भाई सुनील सहारे पिता पीतम सहारे उम्र 35 वर्ष जो की बीते दिनों बड़गांव में आयोजित मंडई मेले में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम देखने के लिए रात्रि में गांव में ही गया था, जहां पर कुछ लोगों के द्वारा छत्तीसगढ़ी देखने के दौरान विवाद हुआ और विवाद के दौरान मार पीट होने के बाद जब सुनील जब घर पहुंचा तो उसने अपने परिजनों को बताया कि बीती रात छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम देखने के दौरान गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उससे विवाद के दौरान मारा पीटा गया है एवं उसके बाद वह घर पर ही लेटा हुआ था और उसकी मौत हो गई ,जिस पर उनके परिजनों का यह आरोप है कि सुनील सहारे की मृत्यु के पीछे छत्तीसगढ़ी में हुए विवाद में जिन लोगों द्वारा उसे मारा पीटा गया था ,उस कारण से सुनील की मौत हुई है जिसको लेकर वहां पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि इस विषय में पुलिस द्वारा जांच करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की जाए जिसको लेकर वह 11 दिसंबर को जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें पूरे विषय पर न्याय उचित कार्रवाई की मांग की गई है