नगर के वार्ड नंबर 30 सरेखा शारदा मंदिर के पास बर्थडे पार्टी में नाच गाने के दौरान धक्का लगने से उपजे विवाद को लेकर दो युवकों ने एक युवक से मारपीट कर चोटिल कर दिए।
कोतवाली पुलिस ने मोहित सोनेकर 21 वर्ष वार्ड नंबर 30 सरेखा निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर वंशु बघेले और लप्पू बघेले के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 मई की रात्रि नगर के वार्ड नंबर 30 सरेखा में रवि सोनवाने के घर बर्थडे पार्टी चल रही थी। जहां पर नाच गाना हो रहा था। मोहित सोनेकर सहित अन्य लोग नाच गा रहे थे।
नाचते समय मोहल्ले के वंशु बघेले को धक्का लगने से हुआ गुस्सा हो गया और उसने मोहित को पकड़कर खींचते हुए बाजू ले गया। जिस पर वशु बघेले और लप्पू बघेले मोहित की पिटाई कर दी।
कोतवाली पुलिस ने इस घटना की मोहित सोनेकर द्वारा की गई रिपोर्ट पर वंशु बघेले और लप्पू बघेले के विरुद्ध धारा 294 323 506 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।