शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायजू 23 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर एक हफ्ते के भीतर 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,9000 करोड़ रुपए) जुटाने की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वित्तपोषण की मदद से कंपनी की अमेरिका में अधिग्रहण करने की योजना है। बताया जा रहा है कि 40-50 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण जुटाने के लिए कंपनी की अबू धाबी के सॉवेरन वेल्थ फंड्स और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी से बातचीत अग्रिम दौर में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि कंपनी 23 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर हफ्ते भर में 50 करोड़ डॉलर का वित्त जुटा सकती है। हालांकि इस बारे में बायजू ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।