बालाघाट : कोरोना की वजह से नही हुई परीक्षा, छात्रों को मिला जनरल प्रमोशन

0

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा बुधवार को हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। बोर्ड द्वारा जारी किए गए कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणामों में एक भी विद्यार्थी फेल नहीं किया गया वही कोरोना संक्रमण के कारण बिना परीक्षा लिए ही सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है।

इस तरह केवल बालाघाट ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का इस वर्ष 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा इस वर्ष मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी किए गए परीक्षा परिणामों में 29 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है वहीं 44 प्रतिशत विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे, 17 प्रतिशत विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

जिले के 23847 विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था जिसने 22894 बच्चे नियमित थे,जबकि 953 स्वाध्यायी विद्यार्थियों शामिल था।

जनरल प्रमोशन के आधार पर पास हुए छात्रों में जहां खुशी का माहौल है वहीं ऐसे छात्र जिन्होंने साल भर मेहनत की और मेरिट सूची में अपना स्थान बनाने के ख्वाब सजाएं वे निराश दिखाई दिए और उनके द्वारा भविष्य में विशेष परीक्षा में शामिल होने की मंशा भी जाहिर की गई।

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पीआर मेश्राम ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो इस परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं उन विद्यार्थियों द्वारा आवेदन देने पर उन्हें परीक्षा देने का एक मौका दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here