बालाघाट : जिला पुलिस बल की कार्रवाई, एक नक्सली फरार !

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। 10 अगस्त को जिला पुलिस बल के नेतृत्व में हॉक फोर्स ने बिरसा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडई क्षेत्र के पंडरापानी के जंगलों से से कुख्यात नक्सली संदीप को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। हालांकि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को सर्चिंग के दौरान हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई इस दौरान नक्सली जंगल का सहारा लेकर फरार हो रहे थे। लेकिन इस दौरान फायरिंग में हॉक फोर्स की टीम ने कुख्यात नक्सली संदीप को गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार किए गए नक्सली के विषय में जानकारी यहीं मिल रही है कि यह मूलत: छत्तीसगढ़ के बीजापुर का रहने वाला है। इस दौरान जानकारी यह भी मिल रही है कि इस मुठभेड़ में संदीप के साथ एक और नक्सली राजेश को लगभग हॉक फोर्स की टीम ने दबोच लिया था,  लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।नक्सली और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़

लांजी (पद्मेश न्यूज)। मंगलवार को लांजी अनुविभाग के बहेला थाना अंतर्गत ग्राम खराड़ी – कादला के बीच खेतो में नक्सलियों एवं पुलिस के बीच फायरिंग होने की खबर सामने आई है। घटना के संबंध में एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने पुष्टि करते हुए जानकारी में बताया कि मंगलवार को ग्राम खराड़ी – कादला के बीच खेतो में बनी झोपड़ी में नक्सली होने की खबर पुलिस को प्राप्त हुई थी जिसके बाद पुलिस की एक टीम बनाकर मौके स्थल पर जा रहे थे, पुलिस मौके स्थल पर पहुंचती वैसे ही नक्सलियों द्वारा अंधाधुन 5-6 राउंड फायरिंग करते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि जब नक्सलियों के द्वारा फायरिंग की जा रही थी तब खेतों में ग्रामीणों के द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा था जिसके चलते ग्रामीणों सुरक्षा की दृष्टि के चलते उनकी ओर से सिर्फ एक ही राउंड फायर हो पाया तथा नक्सली भागने में कामयाब हुए। जानकारी में यह भी बताया गया कि नक्सलियों की संख्या 4 थी। नक्सली गांव में मुखबिर की तलाश करके उनके ले जाने के उद्देश्य से आए थे इस बीच नक्सलियों के द्वारा खेतों में बनी झोपड़ी में मछली बनाने के लिए सामग्री इक_ा कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को आता देख नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here