बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। चांगोटोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गडरुटोला में अकेली रह रही एक 30 वर्षीय महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट किए जाने का एक मामला सामने आया है जिसमें घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल महिला का नाम गडरुटोला निवासी 30 वर्षीय श्रीमती सविता पति शिवकुमार जंघेला बताया गया है जिसकी शिकायत पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए डायरी चांगोटोला पहुंचाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला घरेलू काम करती है जिसके पति शिवकुमार कमाने के लिए बाहर गए हुए हैं बीती रात महिला अपने बच्चों के साथ घर पर सो रही थी तभी महिला के अकेले होने का फायदा उठाकर शराब के नशे में धुत 2 आरोपी उसके घर आए जिन्होंने उसके घर का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया जहां महिला के दरवाजा खोलते ही दोनों आरोपी उसके घर में घुस गए और दरवाजा अंदर से बंद करने लगे जिस पर महिला डर गई ।जो दोनों आरोपियों को धक्का मारकर घर से बाहर निकल गई जहां आरोपियों ने उसका पीछा कर उसे पकडक़र लकड़ी से उसके साथ मारपीट की। जिससे घायल होने पर उक्त महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पता नहीं वो घर में क्यों घुसे थे-सवित जंघेला
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान घायल श्रीमती सविता जंघेला ने उक्त जानकारी देते हुए आगे बताया कि उनके घर आरोपी बबलू दमाहे और धर्मेंद्र लिल्हारे शराब के नशे में घुसे थे जो अंदर से दरवाजा बंद कर रहे थे इसी दौरान वह डर गई और उन्हें धक्का मार कर बाहर की ओर भागी आस पड़ोस में आवाज लगाई लेकिन पंखा कूलर चालू होने के चलते किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी जिस पर वे चौक की तरफ भागने लगी जहां आरोपी धर्मेंद्र और बबलू ने उन्हें यह सोच कर पकड़ लिया की कहीं चौक में जाकर गांव वालों को उनकी करतूत ना बता दें जिस पर आरोपियों ने उसके साथ लकड़ी से मारपीट की उन्होंने आगे बताया कि इसके 3 वर्ष पूर्व आरोपी बबलू दमाहे उसके घर में आकर दरवाजे की सांसर से लकड़ी कोचककर उसे परेशान कर रहा था जिस पर उन्होंने चांगोटोला थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी जहां चांगोटोला पुलिस ने दोनों के बीच आपसी राजीनामा करा कर मामले को शांत कराया था।वही बीती रात आरोपी बबलू दमाहे और उसके एक साथी धर्मेंद्र लिल्हारे ने उसके साथ मारपीट कर उन्हें घायल किया है।