पुलिस मुख्यालय भोपाल निर्देशानुसार बालाघाट रेंज के 46 प्रधान आरक्षको को कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। 13 मार्च को यह पदोन्नति आदेश पुलिस उपमहानिरीक्षक अनुराग शर्मा बालाघाट रेंज द्वारा जारी किया गया। प्रधान आरक्षको से कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत प्रधान आरक्षको में कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति पश्चात उनका बालाघाट रेंज में ही स्थानांतरण भी किया गया है जिनमें शिव शंकर राजपूत मंडला से बालाघाट, गुलाब सोनेकर बालाघाट से मंडला, उमेलाल झुलातोड़े बालाघाट से मंडला, अशोक द्विवेदी मंडला से बालाघाट, मदन नामदेव मंडला से बालाघाट ,नारायण कार्तिकेय बालाघाट से डिंडोरी, हेमंत कुमार कुंजाम बालाघाट से बालाघाट, कुँवर टेकाम बालाघाट से बालाघाट ,मुकेश पुरी गोस्वामी बालाघाट से बालाघाट, जयवंत लाल लिल्हारे बालाघाट से बालाघाट, धनेश कुमार बल्के बालाघाट से बालाघाट, लकेश कुमार देशमुख बालाघाट से बालाघाट, दुर्गा प्रसाद जिजोते बालाघाट से बालाघाट, विजय कुमार पटले बालाघाट से बालाघाट, सुरेश कुमार लिंगैया बालाघाट से बालाघाट, अनिल कुमार मंडामें बालाघाट से बालाघाट, दिनेश कुमार छिपेश्वर बालाघाट से बालाघाट, श्रीमती सत्यशीला वासनिक बालाघाट से बालाघाट, झम्मू लाल सैयाम मंडला से बालाघाट, विक्रम सिंह मंडला से बालाघाट, प्रताप पनगरिया मंडला से बालाघाट, लाल सिंह वायाम मंडला से मंडला, शिव प्रसाद गोंड मंडला से बालाघाट ,शैलेंद्र कुमार शुक्ला बालाघाट से बालाघाट, रतिराम आर्मो मंडला से बालाघाट ,भीमराव कनोजे मंडला से डिंडोरी,, दयाल सिंह मरावी डिंडोरी से बालाघाट, राजाराम आर्मो डिंडोरी से मंडला, चंद्रर सिंह डिंडोरी से बालाघाट, चेतराम परस्ते डिंडोरी से बालाघाट ,रमेश चंद्र डिंडोरी से मंडला, सोनसिह मरकाम डिंडोरी से मंडला, साधु सिंह डिंडोरी से बालाघाट, राजेंद्र सिंह धुर्वे डिंडोरी से बालाघाट, महेंद्र कुशराम डिंडोरी से मंडला, अरविंद सिंह श्याम डिंडोरी से मंडला, शिवप्रसाद बनवासी डिंडोरी से मंडला, बलसिंह मरावी मानसिह मरावी डिंडोरी से बालाघाट, बुद्धसेन नेटी डिंडोरी से बालाघाट ,माया मार्को डिंडोरी से मंडला, पप्पू सिंह श्याम डिंडोरी से मंडला, फूलसिंह मरकाम डिंडोरी से मंडला, रंजीत सिंह सरैया डिंडोरी से मंडला, दिलीप कुमार निकोसे डिंडोरी से मंडला, और दुर्गा प्रसाद शिवाले बालाघाट से बालाघाट में पदस्थ किया गया है।