नगर के वार्ड नंबर 30 सरेखा मे शारदा मंदिर के पास निवासरत लोग लो वोल्टेज की समस्या से बहुत परेशान है, वोल्टेज कम होने के कारण पानी की मोटर ही नहीं बल्कि पंखे कूलर भी नहीं चलते। इसके कारण लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या उनके वार्ड में लंबे समय से हैं इसकी शिकायत विद्युत विभाग में की जा चुकी है लेकिन इस समस्या का निराकरण अभी तक नहीं हुआ। लो वोल्टेज की समस्या से लोग पहले से ही परेशान हैं अब उन्हें बिजली विभाग द्वारा हर माह थमाया जाने वाला मनमाना बिजली बिल भी सताने लगा है।
वार्ड नंबर 30 निवासी राहुल धुवारे का कहना है कि यहां पर लगाई गई विद्युत लाइन बहुत पुरानी हो गई है तथा सिंगल लाइन है, हमारी मांग है यहां डबल फेस कर दिया जाए ताकि लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाये।
वही वार्ड नंबर 30 के पूर्व पार्षद राजेश लिल्हारे ने बताया कि यहां का ट्रांसफार्मर बहुत पुराना हो गया है लो वोल्टेज की समस्या को लेकर पहले भी बिजली विभाग में आवेदन दिया जा चुका है एक बार फिर विद्युत ऑफिस मे जाकर यह समस्या बताई जाएगी। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वार्ड वासियों के साथ धरने पर बैठेंगे।