: बिग बाॅस 17 में शॉकिंग एलिमिनेशन, तगड़ी फैन फॉलोइंग वाला ये कंटेस्टेंट हुआ बेघर

0

बिग बॉस 17 में हर हफ्ते काफी कुछ मसाला देखने को मिलता है। वहीं, इस बार का वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है। इस एपिसोड में सभी की फेवरेट और सिंगर अब्दु रोजिक ने सांता बनकर घर वालों के साथ काफी मजे किए। वहीं, बाॅलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने शो के होस्ट यानी सलमान खान के साथ जमकर ठुमके लगाए। हालांकि, इस जश्न भरे माहौल के बाद एलिमिनेशन की बारी आती है। इस बार का एलिमिनेशन कॉफी शाॅकिंग होने वाला है। बिग बॉस के एक फैन पेज ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

घर से बेघर हुए अनुराग डोभाल

इतना ही नहीं, यह भी बताया गया है कि बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले कब होने वाला है। मिली जानकारी केमुताबिक, डांस दीवाने रियलिटी शो का प्रोमो सामने आ गया है। यह शो 3 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। जनवरी के आखिर में बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले होगा। ऐसे में बिग बॉस 17 की स्पीड बढ़ाते हुए मेकर्स ने इस हफ्ते डबल एविक्शन कर सकते हैं। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंडे, नील भट्ट और अनुराग डोभाल नॉमिनेटेड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग डोभाल का सफर शो में खत्म हो चुका है। इसके बाद डबल एलिमिनेशन की जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here