मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी 434 बिल भुगतान केंद्र शनिवार 27 फरवरी रविदास जयंती एवं 28 फरवरी रविवार को छुट्टी के दिन भी उपभोक्ताअों की सुविधा के लिए चालू रहेंगे। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (मप्रपक्षेविविकं) के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि उपभोक्ता इंदौर शहर के सभी 30 जोन, इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के सभी 30 बिल भुगतान केंद्र समेत 15 जिलों के 434 केंद्रों पर बिजली देयकों का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा पेटीएम, फोन पे, गुगल पे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एमपी आनलाइन आदि माध्यमों से भी कैशलेस बिल भुगतान कभी भी किया जा सकता है।सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को थैंक्यू मैसेज भेजना प्रारंभ कर दिए हैं। उपभोक्ताअों को अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करने की सुविधा भी कंपनी दे रही है। जैसे ही राशि बिजली उपभोक्ता के लेखा यानि वित्तीय खाते में पहुंचती है, वैसे ही पंजीकृत मोबाइल पर बिजली विभाग की अोर से थैंक्यू मैसेज पहुंच जाता है। इस मैसेज में बिजली खाता संख्या, जमा की गई राशि के साथ ही बिल भरने के लिए धन्यवाद लिखा होता है।